दस साल की साली की हत्या कर शव नाले में फेंका, जीजा काबू
गुरुग्राम, 16 अप्रैल (हप्र)
पत्नी घर छोड़कर चली गई तो पति ने 10 वर्षीय साली की हत्या कर दी। आरोपी ने शव को प्लास्टिक के बैग में भरकर बजघेड़ा नाले में फेंक दिया और फरार हो गया। लड़की के पिता ने उसके गुम होने पर पालम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया और लड़की के शव को बरामद कर लिया। बुधवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी मोहित कुमार ने बताया कि उसकी 6 साल पहले सूरत सिंह की बेटी से शादी हुई थी और उसके एक बच्चा भी है। कई महीनों से उसकी पत्नी उसके पास नहीं रहती थी। ससुराल वालों से बातचीत करने के बाद भी उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इसे अपनी बेइज्जती समझा और ससुराल वालों से बदला लेने की साजिश रचाी। आरोपी ने बताया कि 12 अप्रैल को वह अपनी ससुराल गया और 10 वर्षीय साली सानिया को बहकाकर बाइक से कमरे पर ले आया। रात को उसने साली की हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बजघेडा के गंदे नाले में फेंक आया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोहित बजघेड़ा में रहता है और मूलरूप से वह बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।