Madhya Pradesh: सागर में मंदिर की दीवार गिरी, नौ बच्चों की मौत
सागर, चार अगस्त (भाषा/एएनआई)
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार सुबह एक जर्जर मकान की दीवार ढह जाने से पास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नौ बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Madhya Pradesh | 9 children died after being buried under the debris of a wall in Sagar. Some children are injured, and they are under treatment. All the debris has been removed from the site of the incident: Deepak Arya, Collector, Sagar
(Source - DIPR) pic.twitter.com/saKV2RKADv
— ANI (@ANI) August 4, 2024
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक मंदिर परिसर के पास धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच हुई। सागर के मंडल आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने ‘पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया कि अब तक मिली सूचना के अनुसार, शाहपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में 10 से 15 साल के नौ बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2024
रावत ने कहा कि जिला अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्ति किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
#WATCH | Madhya Pradesh: Deepak Arya, Collector, Sagar says, "...The incident happened around 8.30 am. The wall fell on the children, due to which 9 children died and 2 are undergoing treatment in the hospital..." https://t.co/lVG8QcKHkJ pic.twitter.com/xUXCEVmLq1
— ANI (@ANI) August 4, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने संवाददाताओं को बताया कि जर्जर मकान के पास एक टेंट में “पार्थिव शिवलिंग निर्माण” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मकान की दीवार टेंट के ऊपर गिर गई, जिससे मिट्टी के शिवलिंग के निर्माण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल कई बच्चे मलबे के नीचे दब गए। भार्गव ने कहा कि घटना में जान गंवाले कई बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। जिलाधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि बच्चे मंदिर के पास लगाए गए टेंट में बैठे हुए थे, तभी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार ढह गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आर्य के अनुसार, हादसे में घायल दो बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान ध्रुव यादव (12), नितेश पटेल (13), आशुतोष प्रजापति (15), प्रिंस साहू (12), पर्व विश्वकर्मा (10), दिव्यांश साहू (12), देव साहू (12), वंश लोधी (10) और हेमंत (10) के रूप में की गई है।
मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “सागर जिले के शाहपुर गांव में भारी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से नौ मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। मैंने जिला प्रशासन को घायल बच्चों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।” यादव ने घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा, “मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।”