For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Telangana Tunnel Rescue : ठोस कार्ययोजना तैयार, 2 दिनों में बचाव अभियान पूरा होने की उम्मीद; सिंचाई मंत्री का बयान 

10:40 PM Feb 26, 2025 IST
telangana tunnel rescue   ठोस कार्ययोजना तैयार  2 दिनों में बचाव अभियान पूरा होने की उम्मीद  सिंचाई मंत्री का बयान 
Advertisement
नगरकुरनूल (तेलंगाना), 26 फरवरी (भाषा)
Advertisement

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बुधवार को कहा कि एसएलबीसी सुरंग के शनिवार को आंशिक रूप से ढह जाने के बाद उसमें फंसे 8 लोगों को निकालने का समूचा बचाव अभियान तेज गति से काम करने के साथ ही दो दिनों में पूरा हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य के अधिकारियों के साथ चर्चा की एवं स्थिति का आकलन किया। एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ के अधिकारियों, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों के साथ पूरे अभियान की समीक्षा की गई है...हमने आज ठोस कार्ययोजना बनाई है कि हम (सुरंग में) कीचड़ के अंदर जाएंगे। अब हमें उम्मीद है कि हम दो दिन में समूचे अभियान को पूरा कर लेंगे।

Advertisement

हमने कार्ययोजना और समयसीमा तय कर ली है एवं अब हम आगे बढ़ेंगे। बचावकर्मियों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बचाव अभियान की गति धीमी कर दी गई थी। ढह गई सुरंग से पानी निकालने का काम जारी रहेगा और अंदर लगी ‘टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम)' को गैस कटर की मदद से टुकड़ों में काटकर बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद सेना, नौसेना, ‘रैट माइनर्स' एवं एनडीआरएफ की टीम लापता 8 लोगों को बचाने के लिए एक और गंभीर प्रयास करेंगी लेकिन बचावकर्मियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अब भी आस है कि अंदर फंसे लोग जीवित हैं, तो उन्होंने कहा कि हमने आस पूरी तरह नहीं छोड़ी है। हम उन्हें बचाने और बाहर निकालने के इरादे से अपने काम पर आगे बढ़ रहे हैं। श्रीशैलम वाम तट नहर (एसएलबीसी) सुरंग परियोजना पर काम कर रहे 8 कर्मचारी 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद अंदर फंस गए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement