For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Telangana Tunnel Accident : 22वें दिन भी जारी सुरंग में लापता 7 लोगों की तलाश, अब रोबोट्स हटा रहे मिट्टी

12:41 PM Mar 16, 2025 IST
telangana tunnel accident   22वें दिन भी जारी सुरंग में लापता 7 लोगों की तलाश  अब रोबोट्स हटा रहे मिट्टी
तेलंगाना के नगरकुर्नूल जिले में एसएलबीसी परियोजना में एक सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। पीटीआई फोटो
Advertisement

नागरकुरनूल (तेलंगाना), 16 मार्च (भाषा)

Advertisement

Telangana Tunnel Accident : तेलंगाना के नागरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर 22 फरवरी से फंसे सात लोगों को खोजने के लिए जारी तलाश अभियान के तहत रविवार को बचाव दलों और संबंधित उपकरण को सुरंग के भीतर भेजा गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अभियान में मिट्टी हटाने के लिए एक स्वायत्त ‘हाइड्रोलिक-संचालित रोबोट' का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही 30 अश्वशक्ति (हॉर्सपावर) क्षमता वाले ‘लिक्विड रिंग वैक्यूम पंप' और ‘वैक्यूम टैंक मशीन' जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सुरंग के अंदर मिट्टी और मलबे को तेजी से हटाने में मदद करते हैं।

Advertisement

बयान में कहा गया कि इन उपकरणों के उपयोग से तलाश अभियान में तेजी आई है। विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘कन्वेयर बेल्ट' का उपयोग करके सुरंग से प्रति घंटे लगभग 620 घन मीटर मिट्टी और मलबा हटाया जा सकता है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, एचआरडीडी (मानव अवशेषों का पता लगाने में मदद करने वाले खोजी कुत्ते), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य एजेंसियों की टीम इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

पानी निकालने के प्रयास समेत तलाश अभियान चौबीसों घंटे जारी है। एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग इसमें फंस गए थे। ‘टनल बोरिंग मशीन' (टीबीएम) ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement