Telangana Tunnel Accident : रेस्क्यू टीम को टनल के अंदर फंसे एक व्यक्ति का मिला शव, रेस्क्यू जारी
नगरकुरनूल (तेलंगाना), 9 मार्च (भाषा)
Telangana Tunnel Accident : तेलंगाना में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल' (एसएलबीसी) की आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे 8 लोगों को निकालने के लिए दो सप्ताह से प्रयासरत बचाव दलों ने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि शव को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले, राज्य सरकार ने बचाव अभियान में केरल पुलिस के श्वान दस्तों को भी शामिल किया था और बचाव कर्मियों ने उन स्थानों पर खुदाई की जहां श्वान दस्तों ने मानव मौजूदगी का पता लगाया था। इन कुत्तों को लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत 8 लोग फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।