मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Telangana Tunnel Accident : रोबोट की तैनाती से फंसे श्रमिकों की तलाश होगी तेज, 40 HP पंप का इस्तेमाल कर हटाया जाएगा कीचड़ 

11:23 PM Mar 12, 2025 IST
तेलंगाना के नगरकुर्नूल जिले में एसएलबीसी परियोजना में एक सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। पीटीआई फोटो

नगरकुरनूल, 12 मार्च (भाषा)

Advertisement

तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे 7 लोगों की तलाश में रोबोट की तैनाती से तेजी आएगी। अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद की एक कंपनी बुधवार को एक ‘स्वचालित हाइड्रोलिक रोबोट' लेकर मौके पर पहुंची, जो खुदाई करने और मलबा हटाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि रोबोट सुरंग के भीतर उन “खतरनाक जगहों” पर जा सकता है, जहां इंसान नहीं पहुंच सकते। यह इंसानों के मुकाबले 15 गुना ज्यादा क्षमता के साथ काम कर सकता है। तलाश अभियान में आने वाली मुश्किलों को दूर करने और इसकी रफ्तार में तेजी लाने के लिए रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। सुरंग के अंदर की स्थितियां बहुत चुनौतीपूर्ण हैं और मलबे, मिट्टी के ढेर तथा ऑक्सीजन के निम्न स्तर के कारण अभियान में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

‘स्वचालित हाइड्रोलिक रोबोट' की मदद से 40 एचपी पंप का इस्तेमाल करके कीचड़ हटाया जाएगा। रोबोट प्रति घंटे 5,000 क्यूबिक मीटर मिट्टी हटा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार के 12 संगठनों के कर्मचारी दिन-रात सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की तलाश कर रहे हैं। तलाश अभियान की निगरानी कर रहे राज्य के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने इसमें शामिल विभिन्न संगठनों के अधिकारियों के साथ बैठक की। हादसे में जान गंवाने वाले टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) संचालक गुरप्रीत सिंह का शव बुधवार को पंजाब में उनके पैतृक गांव में उसकी पत्नी को सौंप दिया गया। सिंह का शव नौ मार्च को सुरंग के अंदर बरामद किया गया था।

तेलंगाना सरकार की ओर से घोषित 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी सिंह के परिवार को प्रदान कर दी गई। एसएलबीसी परियोजना की आंशिक रूप से ढही सुरंग में फंसे सात लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान बुधवार को 19वें दिन भी जारी रहा। एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी को हुए हादसे में इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें निकालने की कोशिशों में जुटे हैं।

Advertisement
Tags :
CM A Revanth ReddyCM Hemant SorenDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsExcise Minister Jupally Krishna RaoHindi NewsIrrigation Minister N Uttam Kumar ReddyJharkhandlatest newsSlbc Tunnel CollapseSrisailam Tunnel Canal ProjectSrisailam Tunnel Rescue OperationTelanganaTelangana Tunnel AccidentTelangana Tunnel Accident UpdateTelangana Tunnel RescueTunnel Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार