मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने किया राई स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा

10:58 AM Nov 14, 2024 IST
सोनीपत के राई स्थित स्पोर्ट्स स्कूल में म्यूजियम में रखी वस्तुओं और तस्वीरों का अवलोकन करते राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा।-हप्र

सोनीपत, 13 नवंबर (हप्र)
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने कहा कि मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए देश का भविष्य तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से पढ़ने वाले बच्चे देश के उच्च पदों व अच्छे खिलाड़ी के रूप में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्यपाल बुधवार शाम को राई स्कूल में पहुंच थे। उन्होंने कहा कि राई स्पोट‍् र्स स्कूल देश का वह स्कूल है जहां से पास आउट 10 बच्चों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है। उन्होंने कहा कि मेरे एडीसी मेजर अमन कुंडू भी इसी स्कूल से पास आउट हैं। वे हमेशा इस स्कूल की तारीफ करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आज यहां का दौरा करते हुए महसूस हुआ कि यहां पर खेल और शिक्षा का अटूट संजोग है और यहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने के लिए अच्छे कोच व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं जिससे वे अपने देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि यहां का दौरा करते हुए मुझे यह भी महसूस हुआ कि किस प्रकार हरियाणा का खेलों में डंका बजता है। यहां आकर पता चला कि हरियाणा में बच्चों को छोटी उम्र में ही खेलों में डाल दिया जाता है ताकि वे अपने खेल में इतने निपुण हो जाए कि देश में उनके बराबर का ही कोई खिलाड़ी न मिले।
इस दौरान राज्यपाल ने स्कूल के म्यूजियम, कंप्यूटर लैब, क्लॉस रूम, खेल स्टेडियमों का भी दौरा किया। इस मौके पर हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी घोषाल, कर्नल मोहित कपूर, डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम अमित कुमार, एसीपी मुकेश जाखड़ व अमित धनखड़ सहित स्कूल का स्टॉफ व बच्चे मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement