मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Telangana: पूर्व सैनिक की क्रूरता! पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कुकर में उबाले

12:42 PM Jan 23, 2025 IST
पत्नी के साथ आरोपी पति। फाइल फोटो स्रोत सोशल मीडिया

हैदराबाद, 23 जनवरी (एजेंसी)

Advertisement

Brutal murder of wife: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के वेंकटेश्वर कॉलोनी से दिल दहलाने वाली घटना हुआ है। एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी को बेहरमी से मार डाला। यही नहीं, बाद में उसके शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। घटना मीरपेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एलबी नगर के डीसीपी के मुताबिक "एक महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पति ने खुद दावा किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने बताया कि उसने चाकू से हत्या की और शव के टुकड़े कर उन्हें झील में फेंक दिया। हालांकि, जांच अभी जारी है और सत्यता की पुष्टि की जा रही है।"

Advertisement

गुमशुदगी की शिकायत से हत्या का पर्दाफाश

मृतका की मां सुबम्मा ने 18 जनवरी को जिल्लेलगुड़ा में अपनी बेटी माधवी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की शादी 13 साल पहले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति से हुई थी। वह वर्तमान में कंचनबाग में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक माधवी और गुरुमूर्ति पिछले पांच साल से मीरपेट थाना क्षेत्र के वेंकटेश्वर कॉलोनी में अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। 16 जनवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद माधवी घर से बाहर चली गई और फिर वह लापता हो गई।

हत्या का मामला

पुलिस ने आरोपी गुरुमूर्ति से कड़ी पूछताछ की। इस दौरान उसने खुद स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। उसने कहा कि उसने पत्नी के शव को टुकड़ों में काटा और कुछ हिस्सों को प्रेशर कुकर में उबालने की कोशिश की। शव के अन्य हिस्सों को उसने पास की झील में फेंक दिया।

मीरपेट थाने के निरीक्षक नागराजू ने बताया कि मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। झील और अन्य स्थानों पर शव के टुकड़ों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Brutal murder of wifeex-army wife murderHindi NewsTelangana ex-armyतेलांगाना पूर्व फौजीपत्नी की नृशंश हत्यापूर्व फौजी पत्नी हत्याहिंदी समाचार