मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेलंगाना : मलबे के कारण सुरंग में बचाव कार्य प्रभावित

07:23 AM Feb 24, 2025 IST

नागरकुरनूल (तेलंगाना), 23 फरवरी (एजेंसी)
भारतीय सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के अथक प्रयासों के बावजूद, एसएलबीसी परियोजना में सुरंग के अंदर 30 घंटे से अधिक समय से फंसे आठ लोगों को निकालने के बचाव अभियान में रविवार को कोई सफलता नहीं मिली। तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से कर्मी अंदर फंस गए हैं। प्रदेश के मंत्री जे. कृष्ण राव ने संवाददाताओं से कहा कि इन परिस्थितियों में बचने की संभावना ‘बहुत अच्छी नहीं है’। सुरंग के अंदर गए कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया, ‘सुरंग के अंदर मलबा इतना अधिक जमा हो गया है कि उसमें होकर गुजरना असंभव हो गया है। वे (बचावकर्ता) उसमें से गुजरने के लिए रबर ट्यूब और लकड़ी के तख्तों का उपयोग कर रहे हैं।’ फंसे हुए लोगों के बचने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम कुछ नहीं कह सकते। हमें उम्मीद है, लेकिन जो घटना हुई वह बहुत गंभीर थी और हम कुछ नहीं कह सकते। बचने की संभावना के बारे में हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते। संभावनाएं उतनी अच्छी नहीं हैं।’ कृष्णा राव ने बताया कि घटना के बाद कुछ जीवित बचे लोग तैरकर सुरंग पार कर गए। राज्य सरकार द्वारा जारी वीडियो में बचावकर्मी मिट्टी की मोटी परतों, लोहे की उलझी हुई छड़ों और सीमेंट खंडों के बीच से गुजरते नजर आ रहे हैं। मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि शनिवार की सुबह जब सुरंग का हिस्सा ढहा तब लगभग 70 लोग सुरंग में काम कर रहे थे और उनमें से अधिकतर बच निकलने में सफल रहे।

Advertisement

Advertisement