मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टेकराम कंडेला ने राज्यपाल से की मुलाकात

09:20 AM Aug 12, 2024 IST
नयी दिल्ली में राज्यपाल से मुलाकात करते खाप पंचायतों के संयोजक टेकराम कंडेला। -हप्र

जींद, 11 अगस्त (हप्र)
सर्व जातीय खाप पंचायत और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने दिल्ली के हरियाणा भवन में सामाजिक मुद्दों को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। उन्होंने खाप पंचायतों की तरफ से मांग की कि लिव-इन रिलेशनशिप को खत्म किया जाए। एक गांव और एक गोत्र में शादी पर रोक लगाई जाए। युवाओं को नशे से दूर रखने, प्राकृतिक और मोटी खेती को बढ़ावा देने, प्रत्येक व्यक्ति द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए पांच-पांच पौधे लगाने जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने राज्यपाल से बातचीत की।
राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे। हरियाणा में भाईचारे को मजबूत बनाने व सामाजिक मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल ने टेकराम कंडेला और खाप पंचायतों की सराहना की। राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के बारे में टेकराम कंडेला ने रविवार को बताया कि जींद जिले को एनसीआर से बाहर निकाले जाने की मांग को लेकर वह जल्द केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने जींद में बड़ा कारखाना लगवाने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement