मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेजस्वी सूर्या ने एचएएल के स्वदेशी प्रशिक्षण विमान में भरी उड़ान

06:30 AM Feb 14, 2025 IST
फोटो : एएनआई

बेंगलुरू (एजेंसी) : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां जारी ‘एयरो इंडिया-2025' के दौरान भारत के स्वदेशी बुनियादी प्रशिक्षण विमान एचटीटी-40 में बृहस्पतिवार को उड़ान भरी। सूर्या ने ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (एचएएल) द्वारा डिजाइन और निर्मित विमान में 30 मिनट तक सवारी की। भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'एचएएल भारत का गौरव है। यह बेंगलुरू का गौरव है।' उन्होंने आरोप लगाया कि 2012 में संप्रग सरकार ने एक स्विस कंपनी से प्रशिक्षण विमान खरीदने का ऑर्डर दिया और पिलाटस विमान खरीदे। उन्होंने कहा, 'यह खरीद सवालों के घेरे में रही और 2019 में सीबीआई जांच से साबित हुआ कि इसमें बिचौलियों की संलिप्तता थी। एचएएल जैसी भारतीय कंपनियों को प्रमुखता नहीं दी गई।' बेंगलुरू दक्षिण से सांसद ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद, तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अथक प्रयासों से एचएएल को स्वदेशी बुनियादी प्रशिक्षण विमान का विनिर्माण पुनः शुरू करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन, वित्तीय सहायता व प्रशासनिक मदद दी गई। फोटो : एएनआई

Advertisement

Advertisement