Tej Pratap Yadav : नाराजगी नहीं भूली रिश्तेदारी... तेजप्रताप ने भाई को दी पिता बनने की बधाई, लिखा ये खास संदेश
11:30 PM May 27, 2025 IST
पटना, 27 मई (भाषा)
Tej Pratap Yadav : बिहार के पूर्व मंत्री और हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को छोटे भाई तेजस्वी यादव को उनके दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने बड़े तेजप्रताप को हाल ही में पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए।
तेजप्रताप, जो लालू प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया पर उनके निष्कासन की घोषणा के बाद से चुप थे, ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में ‘बड़े पापा' बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की। तेजप्रताप ने लिखा कि श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है...छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा आशीर्वाद और प्यार।
Advertisement
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को तेजप्रताप यादव को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार'' को लेकर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ लिए। राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर साझा की।
यादव ने ‘एक्स' पर लिखा कि सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान! उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की।
Advertisement
Advertisement