मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब नंबरदार एसोसिएशन (गालिब) की तहसील इकाई प्रधान के चुनाव तक भंग

07:30 AM Mar 04, 2025 IST
पंजाब नंबरदार एसोसिएशन (गालिब) की मासिक बैठक में शामिल नंबरदार। -निस

समराला, 3 मार्च (निस)
पंजाब नंबरदार एसोसिएशन (गालिब) की मासिक बैठक एसोसिएशन के तहसील कार्यालय में जिला प्रधान सुरमुख सिंह हरबंसपुरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी नंबरदारों ने समराला तहसील इकाई का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रस्ताव पारित कर पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया। नए प्रधान के चुने जाने तक सभी अधिकार जिला प्रधान सुरमुख सिंह हरबंसपुरा के पास रहेंगे, जिसे उपस्थित नंबरदारों ने स्वीकृति दे दी। बैठक को संबोधित करते हुए सुरमुख सिंह हरबंसपुरा ने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान नंबरदारों की किसी भी मांग को पूरा नहीं किया है, जिससे पंजाब भर के नंबरदारों में रोष की लहर फैल चुकी है। उन्होंने सरकार से अपील की कि नंबरदारों की लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा पंजाब के नंबरदार संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर सभी नंबरदारों ने तहसीलदार समराला को प्रस्ताव भेजकर अपील की कि जिस गांव की संपत्ति की रजिस्ट्री होती है, उसी गांव का नंबरदार शामिल किया जाए। यदि कोई सरपंच रजिस्ट्री करवाता है, तो नंबरदार उस संपत्ति का इंतकाल दर्ज नहीं करवाएंगे। बैठक में उपस्थित अन्य नंबरदारों में रंजीत सिंह ढिल्लवां, अमरजीत सिंह समराला, हाकम सिंह हेड़ियां, रोमी सिंह लद्धड़ां, रविंदर सिंह कंग कोटला समशपुर, अमरीक सिंह, बलवीर सिंह, रघुबीर सिंह, बलविंदर कौर बौंदली, सतविंदर कौर कोटला भड़ी आदि सहित समराला तहसील के अन्य नंबरदार भी शामिल थे।

Advertisement

Advertisement