तहबाजारी मामले की नहीं हो रही जांच : डावर
गुरुग्राम, 5 जुलाई (निस)
गुरुग्राम में तहबाजारी की दुकानों का मालिकाना हक देने के नाम पर निगम के अधिकारियों और कुछ नेताओं ने किस तरह का घोटाला किया है, अब धीरे-धीरे सबके सामने आ रहा है। यह कहना है कांग्रेस नेता पंकज डावर का। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने तहबाजारी की दुकानों का किराया भर रहे दुकानदारों को मालिकाना हक देने के लिए एक अच्छी योजना दी थी, लेकिन इस योजना का लाभ दुकानदारों को मिलता इससे पहले यहां के अधिकारियों और कुछ बड़े नेताओं ने मिलकर दुकानों की रजिस्ट्री कराने के नाम पर अलग-अलग दुकानदारों से लाखों रुपए की अवैध वसूली करने का जरिया बना लिया।
जब तय समय पर तहबाजारी की दुकानें रजिस्ट्री नहीं हुई और कुछ दुकानदारों को अधिकारियों और नेताओं द्वारा की जा रही अवैध वसूली का पता लगा तो यह मामला सबके संज्ञान में आया, इस मामले में 4 महीने पहले जांच की मांग की गई थी, लेकिन एक रसूखदार महिला नेता और विभाग के बड़े अधिकारियों का नाम इस अवैध वसूली में न आए इसके लिए मामले की जांच ही शुरू नहीं की।