मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टीनेजर फंस रहे नशे के चंगुल में, तस्करी में हो रहा इस्तेमाल : हुड्डा

06:13 AM Dec 18, 2024 IST

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा, जो कभी दूध-दही और पहलवानों की धरती था, अब ड्रग्स, अफीम, चिट्टा, हेरोइन, ब्राउन शुगर और गांजे का अड्डा बन चुका है।
हुड्डा ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की दिसंबर 2023 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा में 16.51% लोग अफीम और हेरोइन का सेवन करते हैं, जबकि 11% गांजा, भांग और चरस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि टीनेजर भी अब नशे की चपेट में हैं और बड़ी संख्या में नशा तस्करी में इस्तेमाल हो रहे हैं।
हुड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में करीब 15 लाख लोग सरकारी अस्पतालों व नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंचे हैं। लेकिन यह आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है, क्योंकि नशे में फंसे लोग इलाज के लिए आगे नहीं आते। उन्होंने कहा कि नशे से सबसे अधिक प्रभावित पंजाब और राजस्थान से लगते जिले हैं।

Advertisement

Advertisement