किशोरी से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार
सोलन,18 जनवरी (निस)
16 वर्षीय लड़की को बहला फुसला कर भगाने और उसके यौन शोषण के आरोप में सोलन की महिला थाना पुलिस ने रामशहर के एक 21 वर्षीय अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को एक महिला ने सोलन के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 14 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई। महिला ने गुमशुदा बेटी की अपने स्तर पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। महिला थाने में महिला ने किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कराया। इस मामले की जांच के दौरान महिला थाना सोलन की टीम ने नाबालिग को बरामद करके उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इससे पहले पीड़िता का मेडिकल कराया गया। जिसकी रिपोर्ट में किशोरी के साथ यौन शोषण का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने मामले में यौन शोषण व पोक्सो एक्ट की धाराएं भी लगा दीं।