मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खड़ालवा परिसर स्थित तीर्थ में किशोर की डूबने से मौत

07:52 AM Jul 16, 2023 IST

कलायत, 15 जुलाई (निस)
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर खड़ालवा परिसर स्थित तीर्थ में डूबने से बालू निवासी 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार- शनिवार रात्रि करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू निवासी 16 वर्षीय युवा साहिल जो तीर्थ में स्नान कर रहा था, उसका काफी देर से कोई पता नहीं लग पा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों, गांव मटौर सरपंच रमेश द्वारा ग्रामीणों के साथ तीर्थ में युवा की तलाश शुरू की गई। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साहिल को ढूंढ कर पानी से बाहर निकल गया। बिना देर किए डायल 112 की गाड़ी से कलायत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
किशोरखड़ालवाडूबनेतीर्थपरिसरस्थित