मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Teen Suicide टीवी देखने से मना करने पर 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या

02:12 PM Jun 07, 2025 IST

बिलासपुर, 7 जून (एजेंसी)

Advertisement

बिलासपुर जिले के पनोह गांव में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां महज टीवी देखने से मना करने पर 14 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार को हुई, जब दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र टीवी देखने की ज़िद कर रहा था।

परिवार के बयान के अनुसार, छात्र की मां ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा और टीवी बंद करने को कहा। इस बात से आहत होकर किशोर घर से बाहर चला गया। जब वह देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद उसका शव घर के पास ही एक पुराने, खाली मकान में फंदे से लटका हुआ मिला।

Advertisement

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। घुमारवीं के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की हर पहलू से जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Himachal PradeshMental healthTeen suicideआत्महत्याकिशोर मानसिक स्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश