पानीपत में तीज पर होगा समारोह, सीएम 101 महिलाओं का करेंगे सम्मान
चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
इस बार का तीज उत्सव हरियाणा के लिए खास होगा। हर साल की तरह इस बार भी शाम को हरियाणा राजभवन में हरियाली जीत मनाई जाएगी। इससे अलग 19 अगस्त को ही पानीपत में प्रदेश स्तर का आयोजन होगा। पानीपत के श्रीगुरु तेग बहादुर/हूडा मैदान में होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। स्टेडियम में महिलाओं के लिए झूले भी डलेंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की उन 101 महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है। तीज कार्यक्रम में हरियाणा के प्रत्येक जिले से महिलाओं को बुलाया जाएगा। उन जिलों की पहचान हेतु अलग-अलग जिला को अलग-अलग कलर कोड दिया जाएगा, ताकि उस जिला से आने वाली महिलाएं, उस कलर की चुनरी व उस कलर का रुमाल हाथ पर बांध कर आएं। इससे उस जिला की पहचान हो सके।
तीज उत्सव के दौरान प्रदेश के कई स्वयं सहायता समूहों द्वारा शानदार प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह और हरियाणा राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत रजिस्टर्ड महिलाओं द्वारा लगाई जाएगी।