मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम विवि में मनाया तीज का त्योहार

08:36 AM Aug 20, 2023 IST
गुरुग्राम विवि में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट झूला झूल कर तीज महोत्सव का शुभारंभ करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 19 अगस्त (हप्र)
तीज का त्योहार शनिवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग और हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गुरुग्राम विवि. के विद्यार्थी एवं हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। वहीं कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह ने मुख्य वक्ता एवं प्रो. रंजना अग्रवाल, निदेशक, सीएसआईआर एवं ममता यादव ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस दौरान दोनों संस्थानों की महिलाओं ने झूला भी झूला और सावन के गीत व भजन भी गाए। इस मौके पर कई सामाजिक संगठनों ने विभिन्न प्रकार के स्टालों के माध्यम से स्वदेशी के प्रति अपनी भावना को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रों को अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह ने सभी को तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाली तीज का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है। प्रो. रंजना अग्रवाल ने कहा कि तीज उल्लास और उमंग का उत्सव है जो हमारे जीवन में भी हरियाली लाने का प्रयास करता है।

Advertisement

Advertisement