For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मातृ शक्ति के सम्मान में तीज मेला शुरू

11:02 AM Aug 05, 2024 IST
मातृ शक्ति के सम्मान में तीज मेला शुरू
भिवानी में रविवार को हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में मेले का शुभारंभ करते महंत चरणदास व अतिथि। -हप्र

भिवानी, 4 अगस्त (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में मातृ शक्ति के सम्मान में चार दिवसीय हरियाली तीज मेला रविवार को शुरू हुआ। मेला 7 अगस्त तक चलेगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर हरियाणवी संस्कृति की गौरवता को बताया जाएगा। मेले के शुभारंभ पर रविवार को हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी बतौर मुख्यअतिथि पहुंची।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर भिवानी सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण, समाजसेवी नयन कुमार व डा. रमेश खासा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिसार नगर निगम के डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने की। कार्यक्रम में सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा। उन्होंने कहा कि तीज नाम को एक छोटे लाल कीट का संदर्भ माना जाता है, जो मानसून के मौसम में जमीन से निकलता है। उन्होंने कहा कि तीज पति-पत्नी के बीच संबंधों का प्रतिनिधित्व करती है। यह त्योहार पार्वती के अपने पति के प्रति अटूट समर्पण की याद दिलाता है। प्रवीण जोशी ने कहा कि तीज जैसे त्योहार भारतीय संस्कृति के परिचायक है तथा हमे अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का अवसर देते हैं। इससे हम अपनी परंपराओं के ओर भी नजदीक आते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×