मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोल्डन पार्क में तीज उत्सव की धूम

07:49 AM Aug 20, 2023 IST
समालखा मे तीज उत्सव मे मेहंदी प्रतियोगिता की विजेताओ को सम्मानित करते हुए चेयरमैन अशोक कुच्छल।-निस

समालखा (निस)

Advertisement

समालखा में शनिवार को हरियाली तीज उत्सव की धूम रही। भारत विकास परिषद द्वारा गोल्डन पार्क योग समिति के सहयोग से शहर के गोल्डन पार्क में तीज मेले का आयोजन किया गया। तीज महोत्सव मे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल ने मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता महिलाओं को समृति चिन्ह, नकद धनराशि ओर एक किलो घेवर देेकर सम्मानित किया। मेहंदी प्रतियोगिता मे 23 महिलाओं ने भाग लिया। इसमें प्रीति कश्यप प्रथम, ज्योति वर्मा द्वितीय, पूजा जांगड़ा तृतीय स्थान पर रही तथा तमन्ना और चेतना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव आनंद प्रकाश आर्य, कोषाध्यक्ष सुनील मित्तल ने महिलाओं को तीज उत्सव की बधाई दी। गोल्डन पार्क योग समिति के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, सचिन बृजभूषण चांदना, सहसचिव अश्वनी जांगड़ा, सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान संजय बेनीवाल, सचिन गर्ग कार्यक्रम संयोजक कुलभूषण अरोड़ा, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement