मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तकनीक, कौशल देश के विकास के लिए जरूरी : बंडारू दत्तात्रेय

10:39 AM Jun 15, 2024 IST
पलवल में शुक्रवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विवि में सेमिनार का शुभारंभ करते कुलपति एवं अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

पलवल, 14 जून (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि तकनीक और कौशल देश के विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। तकनीक का यह ज्ञान विद्यार्थियों को हिंदी में भी मिलना चाहिए। राज्यपाल दत्तात्रेय शुक्रवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ऑनलाइन माध्यम से मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। ‘तकनीकी और कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी गतिशीलता’ विषय पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में फ्रांस, ओमान और नेपाल सहित विभिन्न देशों से कुल 87 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। तकनीक और कौशल पर आधारित सभी शोध पत्र हिंदी में लिखे गए हैं। राज्यपाल ने देश-विदेश से जुड़े विद्वानों को हिंदी में शोध पत्र प्रस्तुत करने पर बधाई दी और भविष्य में और अधिक शोध के लिए प्रोत्साहित किया। इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के नवाचारी कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ा प्रयास है, भविष्य में इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे। दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तैयार हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में यह बड़ा गंभीर और महत्वाकांक्षी प्रयास है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि हमने वर्क इंटीग्रेटेड मॉडल तैयार किया है, जिसमें 60 प्रतिशत हिस्सेदारी इंडस्ट्री की है। हम विद्यार्थियों में परफॉर्मेंस और संवाद के आधार पर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement