मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तकनीकी विद्यार्थी क्षमता कौशल से भरपूर : कश्मीरी लाल

10:23 AM Sep 18, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 17 सितंबर (हप्र)
स्वावलंबी भारत अभियान व स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा कि तकनीकी विद्यार्थी क्षमता कौशल से भरपूर होते हैं। अतः विद्यार्थी अपनी कौशल का इस्तेमाल शिक्षा के साथ-साथ अपने घर को प्रयोगशाला बनाकर कार्य करें तो इसके परिणाम हमें बेहतर मिल सकते हैं। वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के मैकेनिकल विभाग के ऑडिटोरियम में उद्यमी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर युवा उद्यमी प्रशांत शर्मा, लाइव स्मार्ट, गुलजार सिंह मल्टी इलेक्ट्रिकल सिस्टम और सुखविंद्र सिंह, फज्जी ग्लोबल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया व उद्यमियों ने अपने विद्यार्थी कार्यकाल से लेकर अपना स्टार्टअप कंपनी स्थापित करने के अनुभव सांझा किए।
कश्मीरी लाल ने कहा कि इनोवेशन को जीवन से जोड़ने से अभिभावकों की चिंताएं दूर होती हैं तथा विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में निरंतर सीखने को मिलता है, इसके लिए विद्यार्थियों को आउट ऑफ बॉक्स जाकर अपने शिक्षकों से परामर्श व सहायता लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि आज बहुत ही थोड़ी मात्रा में सरकारी नौकरी उपलब्ध हैं और इतनी ही मात्रा कॉर्पोरेट क्षेत्र में है। विद्यार्थी पढ़ने के साथ-साथ स्वरोजगार व स्वावलंबी बनने के बारे में भी सोचे।

Advertisement

Advertisement