फील्ड के बजाय ऑफिस में बैठते हैं तकनीकी कर्मी
कैथल, 28 नवंबर (हप्र)
एक्सियन के खिलाफ ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की गेट मीटिंग बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट कैशियर सुरेंद्र शर्मा ने की। गेट मीटिंग में अनिल जेई ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त राज्य का दम भरती है और दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारी टेक्निकल कर्मचारियों को फील्ड में लगाने की बजाय उल्टा उनको ऑफिस में बैठा रखा है, जबकि ऑर्डर उनके फील्ड में दिखा रखे हैं। जब भी उनसे बात की जाती है तो उनका केवल एक ही जवाब मिला कि हमारा काम नहीं चलता जबकि ऑफिस में सेक्शन से भी ज्यादा कर्मचारी ऑफिस में पहले ही काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये तकनीकी कर्मचारी ऑफिस में बैठे हैं और अलाउंस सारे फील्ड के कर्मचारियों के ले रहे हैं। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए अजय कौशिक ने कहा कि यूनियन लगातार कई साल से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रही है लेकिन उसमें कुछ होता दिखाई देता है।
गेट मीटिंग में मुख्य रूप से यूनिट सचिव अनिल फोरमैन, रघुबीर चहल जेई, भारत कुकरेजा सिटी नंबर 1 प्रधान, सुरेंद्र पहलवान, सुखदेव जांगड़ा, भूषण चावला, शेर सिंह फोरमैन, राजेश बीडी, प्रेम ड्राइवर, नरेश टीएल प्रधान, राम कुमार जेई, राकेश जेई, करमचंद लाइनमैन आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।