स्वयंसेवकों को दी तकनीकी शिक्षा की जानकारी
कैथल, 30 दिसंबर (हप्र)
आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जयपाल सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ अपने प्राचीन एवं अनुभवी अमूल्य पलों को साझा करते हुए कहा कि छात्र जीवन में एनएसएस से जुड़ना व एनएसएस में रहकर कार्य सेवा करना एक बहुत बड़ा मंच है। आप सभी स्वयंसेवक अनुशासन में रहकर राष्ट्रीय स्तर तक अच्छे से अच्छा मुकाम व मंजिल हासिल कर सकते हैं। विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष विनोद आर्य ने राष्ट्र सेवा, राष्ट्रभक्ति व देशहित में बलिदानियों के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्रों को कैंप से होने वाले सर्वांगीण विकास को आत्मसात करने की जीवन में शिक्षा दी। हिंदी प्राध्यापक शिक्षक स्टेट अवॉर्डी डॉॅ़ विजय चावला ने बच्चों को आज के डिजिटल युग के विषय में तकनीकी शिक्षा बारे जानकारी दी। इसके बाद स्वयंसेवकों ने गर्ल्स हॉस्टल में स्वच्छता अभियान चलाया व एक क्यारी का निर्माण किया। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, कुलदीप कुमार, संदीप दुबे, राजकुमार एवं प्रतिभा देवी पहुंचे।