तकनीकी शिक्षा मंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण
रामपुर बुशहर,14 अप्रैल (हप्र)
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत उरनी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न गतिविधियों विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है तथा इस दिशा में दृढ़ निश्चय के साथ अग्रसर है।
राजेश धर्माणी ने बताया कि प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणवत्तायुक्त व आधुनिक उपकरणों सहित कौशल प्रदान किया जा रहा है ताकि युवा जहां स्वरोजगार हो वहीं अन्य को भी रोजगार प्रदान कर सकें। इसके अलावा प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा को भी गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है तथा शिक्षकों को उच्च स्तरीय व नवीन शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जेएसडब्ल्यू की सीएसआर योजना के प्रमुख कौशिक मालिक ने इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री की पत्नी सुनीता धर्माणी, उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, प्रधान उरनी ग्राम पंचायत अनिल कुमार, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।