मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद जवान संदीप अवस्थी को दी नम आंखों से विदाई

07:03 AM Dec 06, 2024 IST

धर्मशाला (निस) : नागालैंड के दीमापुर में ड्यूटी के दौरान असम रायफल्स के जवान संदीप अवस्थी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। बृहस्पतिवार को उनकी पार्थिव देह हरिपुर पहुंची, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। हरिपुर स्थित श्मशानघाट पर शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटी सुधांशी ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में देहरा कि विधायक कमलेश ठाकुर, डीएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सैन्य जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

Advertisement

Advertisement