For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर गिरोह पकड़ने वाली टीम सम्मानित

10:32 AM Dec 03, 2024 IST
साइबर गिरोह पकड़ने वाली टीम सम्मानित
चरखी दादरी में सोमवार को साइबर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करते एसपी अर्श वर्मा।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र):

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनकी प्रशंसा कर पीठ थपथपाई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने टास्क जीतने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को राजस्थान से गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की थी। एसपी अर्श वर्मा ने साइबर गिरोह को काबू करने वाली टीम के प्रभारी संदीप पीएसआई, संजीत एएसआई, हवलदार शिव कुमार, राजपाल, राजपाल व सिपाही परमवीर को सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस की नौकरी जन सेवा का माध्यम है तथा समपर्ण का भाव है, इसलिए पुलिस कर्मियों को जहां भी डयूटी लगे वहां पर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवा कर सराहनीय कार्य कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement