मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टीम अन्ना ने दिलायी जींद के ऐतिहासिक रानी तालाब को गंदी घास से मुक्ति

08:09 AM Dec 13, 2024 IST
जींद के रानी तालाब के पानी में उगी गंदी घास की सफाई करते टीम अन्ना के कार्यकर्ता। -हप्र

जींद, 12 दिसंबर (हप्र)
शहर के बीचों-बीच स्थित रानी तालाब को उस गंदी घास से टीम अन्ना ने मुक्ति दिला दी है, जो रानी तालाब में बोटिंग के लिए आने वालों के जी का जंजाल बनी हुई थी और तालाब की सुंदरता को भी दाग लग रही थी। टीम अन्ना के रानी तालाब के पानी की सफाई के इस अभियान की जींद के डीएमसी गुलजार मलिक और शहर के दूसरे लोगों ने खुलकर तारीफ की है।
रानी तालाब जींद जिले की पहचान है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर जींद में रानी तालाब का निर्माण उस समय हुआ था, जब जींद एक रियासत होती थी। जींद रियासत के राजा रघुवीर सिंह ने रानी तालाब का निर्माण करवाया था। जींद में जो भी व्यक्ति पहली बार आता है, वह रानी तालाब को देखता ही रह जाता है। तालाब के बीच प्राचीन भूतेश्वर मंदिर है। कहा जाता है कि जींद जब रियासत थी, तब राजा के महल से रानी एक सुरंग के रास्ते इस तालाब में स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती थी।

Advertisement

तालाब के पानी में उग आई थी गंदी घास

रानी तालाब के पानी में गंदी घास ने पिछले कुछ समय से कब्जा जमा लिया था। अंबेडकर चौक की तरफ और तालाब के दूसरे किनारों पर यह घास पानी को पूरी तरह ढक चुकी थी। इससे रानी तालाब में बोटिंग के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत होती थी। साथ ही यह घास रानी तालाब की सुंदरता में बड़ा दाग बन रही थी। जब रानी तालाब की सुंदरता में यह दाग जींद की टीम अन्ना को नजर आया, तो उसके प्रमुख सदस्य प्रवीण सैनी और सुनील वशिष्ठ ने तालाब के पानी को इस गंदी घास से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया। कई लोगों को रानी तालाब से इस गंदी घास को साफ करने में लगाया गया।

Advertisement
Advertisement