For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टीम अन्ना ने लगाया हैचरी कारोबारी की गाड़ी को अवैध तरीके से रोकने का आरोप

08:25 AM Jun 17, 2025 IST
टीम अन्ना ने लगाया हैचरी कारोबारी की गाड़ी को अवैध तरीके से रोकने का आरोप
जींद में सोमवार को पत्रकारों से बात करते टीम अन्ना के प्रधान हितेश हिंदुस्तानी। -हप्र
Advertisement

जींद, 16 जून (हप्र)
जींद की टीम अन्ना ने 9 जून को जींद में हेचरी व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर टैक्स विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विभाग की कार्रवाई जींद के सबसे बड़े हेचरी और पोल्ट्री व्यवसाय पर बड़ा हमला है। सरकार को इसकी जांच करवाकर टैक्स विभाग के उन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने बिना किसी कारण हैचरी व्यवसाई को कई दिन परेशान किया।
सोमवार को बुलाए पत्रकार सम्मेलन में जींद की टीम अन्ना के प्रधान हितेश हिंदुस्तानी ने कहा कि जींद में हांसी रोड पर स्थित भावना फीड मिल पर ट्रक नंबर आरजे- 01जीबी से 42 टन सोया अनलोड किया जा रहा था। इस माल के तमाम वैध कागजात ई-वे बिल, चालान, जीएसटी नंबर सहित प्रस्तुत किए गए। इसके बावजूद ईटीओ राजेश गुप्ता द्वारा मौके पर पहुंच बिना किसी स्पष्ट वैधानिक प्रक्रिया के 1.3 लाख की पेनल्टी ठोंकी गई।
इतना ही नहीं, मिल संचालक इंद्रजीत लूथरा के पुत्र जीवेश के साथ कथित दुर्व्यवहार, मारपीट, गाली-गलौज और 10 साल की जेल आदि की धमकी दी गई। पीड़ित द्वारा डीसी और जिला पुलिस को शिकायत देने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर विभागीय जांच करके मामले को रफा- दफा करने का प्रयास किया जा रहा है| हितेश हिंदुस्तानी ने कहा कि गाड़ी भावना फीड के गोदाम में नियमानुसार उतारी जा रही थी।
किसके आदेश पर और किस आधार पर टैक्स विभाग ने गाड़ी भावना फीड के गोदाम से जबरन उठा कर निजी स्थान पर खड़ी की। हितेश ने कहा कि गाड़ी ठीक जगह उतर रही थी तो पेनल्टी किस बात की लगाई गई। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत लूथरा पिछले 25 साल से पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उनके साथ हुई इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement