मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीफुक्टो के आह्वान पर 3 को रैली निकालेंगे टीचर

12:15 PM Aug 31, 2021 IST

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब और चंडीगढ़ की यूनिवर्सिटीज-काॅलेजों के टीचर पंजाब फेडरेशन आॅफ कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी टीचर्स आर्गेनाइजेशन (पीफुक्टो) के बैनर तले अपना संघर्ष तेज करेंगे। पीफुक्टो के महासचिव डॉ. जगवंत सिंह ने कहा कि पंजाब और यूटी प्रशासन उन्हें विरोध प्रदर्शनों के लिये उकसा रहे हैं और वो भी ऐसे वक्त में जब कोविड के कारण यूनिवर्सिटीज एवं काॅलेजों के एकेडमिक कैलेंडर प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि आज बुलायी एक मीटिंग में फैसला लिया गया कि 3 सितंबर को सभी शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे और सेक्टर-25 में रैली निकाली में भाग लेंगे। शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर तक किसी न किसी रूप में विरोध जारी रखा जायेगा।

5 से आंदोलन होगा तेज

Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी में 5 सितंबर के बाद आंदोलन को तेज किया जायेगा और हर रोज 2 घंटे धरना दिया जायेगा और कक्षाओं का बहिष्कार किया जायेगा मगर छात्रों का कोई नुकसान न हो इसके लिये दाखिला प्रक्रिया को नहीं रोका जायेगा। फेडरेशन की मांग है कि पंजाब सरकार सातवें यूजीसी पे-स्केल को तत्काल लागू करे। टीचर्स के पे-स्केल को यूजीसी के पे-स्केल से डी-लिंक करने के फैसले को वापस लिया जाये। इम्पलायज एफिलिएटिड काॅलेजिज सिक्योरिटी एक्ट-1974 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक संशोधन किया जाये। काॅलेजों में लगे 1925 टीचर्स को रेगुलर किया जाये।

Advertisement
Tags :
आह्वाननिकालेंगेपीफुक्टो