मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मांगोें को लेकर टीचर करेंगे प्रदर्शन

10:29 AM Jul 20, 2024 IST
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 जुलाई (हप्र)
ज्वाइंट टीचर एसोसिएशन आगामी सप्ताह से लम्बे प्रदर्शन की शुरूआत करेगी जो समय-समय पर अलग-अलग तरीकों से प्रशासन को अध्यापकों की मांगों के बारे में लगातार अवगत करवाएगा। शुक्रवार को एसोसिएशपन की बैठक में हुए फैसले के बाद रमेश चंद शर्मा संयोजक, रणबीर जोरार अध्यक्ष, अरविन्द राणा कानूनी सलाहकार, अजय उपमन्यु महासचिव ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन के स्कूलों में समग्र शिक्षा में कार्यरत अध्यापक लगभग पिछले दो महीने से बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेतन के साथ-साथ सातवां वेतन आयोग भी पिछले लंबे समय से प्रशासन की फाइलों में अटका हुआ है। जीटीए ने कहा कि स्टेट फंड से समग्र शिक्षा के अध्यापकों को वेतन का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा समग्र शिक्षा में अध्यापकों को 50 प्रतिशत डीए की किश्त भी लंबे समय से लंबित है । जीटीए ने आज डेपुटेशन अध्यापकों को 12 प्रतिशत डीए न मिलने पर रोष व्यक्त किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement