मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लंबित मांगों को लेकर अध्यापक 22 को करेंगे बैठक

07:59 AM Aug 14, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 अगस्त (हप्र)
ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने बैठक कर फैसला किया है कि 22 अगस्त को मस्जिद ग्राउंड में अध्यापकों की लंबित मांगों के पर अहम चर्चा होगी और उसमें अगली रणनीति तय की जाएगी। यह जानकारी ज्वाइंट टीचर एसोसिएशन के संयोजक डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा, चेयरमैन रणवीर जोराड, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा व महासचिव अजय शर्मा ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा पिछले डेढ़ साल से हम लगातार अध्यापकों की मांगों को लेकर प्रशासन के साथ वार्तालाप कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासनिक संवेदनशीलता नजर नहीं आई। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा में सातवां पे कमिशन, स्टेट बजट से डीए देना, डेढ़ साल का एरीयर, डेपुटेशन इंप्लाइज को डीए का न मिलना, प्रिंसिपल की पदोन्नति के लिए हैडमास्टर को नहीं गिना जाना, टीजीटी और जेबीटी की प्रमोशन में देरी, कंप्यूटर अध्यापकों के वेतन में देरी, 2015 बैच के अध्यापकों को कोई भी लाभ न मिलना एक दुखदायक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement