मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीईओ कार्यालय पहुंचे अध्यापकों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

06:50 AM Dec 17, 2024 IST

इन्द्री, 16 दिसंबर(निस)
गांव नगला रोड़ान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो व्यक्तियों द्वारा हथियारों से अध्यापकों पर हमले के मामले को लेकर सोमवार को स्टाफ के सदस्य स्कूल आने की बजाय जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंचे।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के नेताओं के नेतृत्व में अध्यापकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। अध्यापकों ने या तो सुरक्षा बढ़ाने या फिर सभी अध्यापकों को किसी अन्य स्कूल में डेपुटेशन पर भेजने की मांग उठाई।
डीईओ सुदेश ठुकराल के आदेश पर डीपीसी ज्योत्सना मिश्रा, बीईओ डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण व प्रधानाचार्या सुमित्रा शर्मा ने स्कूल में पहुंच कर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से अध्यापकों की सुरक्षा को लेकर बात की। पुलिस, सरपंच जसविन्द्र सिंह व ग्रामीणों के आश्वासन के बाद अध्यापक स्कूल आने को राजी हुए। डीएसपी सोनू नरवाल के नेतृत्व में पुलिस ने अध्यापकों को सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
गांव नगला रोड़ान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को अध्यापक ने आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी को च्यूइंगम न चबाने का निर्देश देना उस समय भारी पड़ गया था, जब विद्यार्थी अपने पिता व चाचा को बुला लाया था। विद्यार्थी के पिता और चाचा ने तेजधार हथियारों से अध्यापकों पर हमला बोल दिया था। इससे स्कूल प्रभारी व प्राध्यापक पवन कुमार घायल हो गए थे। हमले में उनकी नाक की ह½ी टूट गई थी।

Advertisement

Advertisement