For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राध्यापकों को दी शैक्षिक तकनीक की जानकारी

10:49 AM Sep 09, 2024 IST
प्राध्यापकों को दी शैक्षिक तकनीक की जानकारी
कैथल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ व छात्र। -हप्र

कैथल, 8 सितंबर (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के सेंटर फॉर फैकल्टी डेवलपमेंट एवं स्कूल आॅफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्सपर्सन के रूप में डॉ. राज सांगवान डायरेक्टर प्रिंसिपल आर्य ग्रुप का कॉलेज चरखी दादरी ने भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों को विभिन्न शैक्षिक तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने प्रोग्राम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्राध्यापक अपनी शैक्षणिक तकनीक में बढ़ावा करते हुए छात्रों को और बेहतर शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध होता है। डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर आरके गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। डायरेक्टर फैकेल्टी डेवलपमेंट सेंटर डॉ. संदीप सिहाग ने एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनजीत जाखड़ ने प्रश्न पत्रों के डिजाइन एवं मार्कशीट ग्रेड के बारे में अपनी पीपीटी प्रस्तुत की। डीन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉक्टर रेखा गुप्ता ने समय प्रबंधन और तकनीकी जागरूकता के बारे में अपने विचार रखे। मंच संचालन डॉ. अजय शर्मा एवं डॉ. सपना चौधरी ने किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement