शिक्षा, शिक्षकों व छात्रों की मांगों पर आंदोलन करेगा अध्यापक संघ
हिसार, 3 फरवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में राज्य प्रधान प्रभु सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंच संचालन महासचिव रामपाल शर्मा ने किया। शिक्षा, शिक्षकों व छात्रों की मांगों पर अध्यापक संघ आंदोलन करेगा।
राज्य प्रधान प्रभु सिंह ने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार की अव्यवहारिक तबादला नीति पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सैकड़ों विद्यालय बिना शिक्षक या सिंगल अध्यापक के सहारे चल रहे हैं, जिसके कारण स्कूलों में नामांकन घट रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी आड़ में विद्यालय मर्ज या बंद किए जा रहे हैं और इसका ठीकरा अध्यापकों के सिर पर फोड़ा जा रहा है। राज्य अध्यक्ष ने बताया कि अध्यापकों पर सैकड़ों प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों की भरमार है। कच्चे कर्मचारियों में भय व अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि 8-9 फरवरी के सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के विधायकों को दिए जाने वाले ज्ञापनों में तथा 15-16 फरवरी के मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के पड़ाव में अध्यापक बढ़-चढकऱ भागीदारी करेंगे। राज्य प्रधान ने बताया कि अध्यापक संघ शिक्षा, शिक्षकों व छात्रों की मांगों के लिए आंदोलन के लिए तैयार है। इसके तहत मार्च के दूसरे सप्ताह में शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।