तबादला नीति को लेकर अध्यापक संघ ने दिये सुझाव
पंचकूला, 12 फरवरी (हप्र)
प्रदेश में तबादला नीति को लेकर बुधवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सहित 16-17 संगठनों ने अपने सुझाव दिए। इस बैठक में अतिरिक्त निदेशक नीरज शर्मा, सुरेंद्र सिंह बांगड़ शामिल रहे। अंतिम समय में प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल भी उपस्थित हुए। मीटिंग में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के शिष्टमंडल में प्रभु सिंह, रामपाल शर्मा, संजीव सिंगला, गुरमीत सिंह, विजय पाल, याद राम ने बताया कि हरियाणा सरकार जिस ऑनलाइन स्थानातंरण नीति को लागू करके बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है, वास्तव में धरातल पर वह पूर्णत: फेल ही रही है। उन्होंने कहा कि बिना सिफारिश एवं बिना रिश्वत स्थानातंरण होने चाहिए इसमें कोई असहमति नहीं है परन्तु स्थानातंरण प्रक्रिया में छात्र-विद्यालय व शिक्षक का अगर ध्यान नहीं रखा जाता जो यह नीति पूर्णतया फेल है। अध्यापक नेताओं ने कहा कि स्थानांतरण में पारदर्शिता के नाम पर जो ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है उससे बहस की नई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। इस स्थिति पर पुनर्विचार की आवश्यकता है। ऑनलाइन या ऑफलाइन विचार करने का विषय नहीं है, बल्कि स्थानांतरण नीति के सिद्धांत पर चर्चा होनी चाहिए।
सैकड़ों विद्यालय शिक्षक विहीन
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के नेताओं ने कहा कि तबादले नीति के अनुसार नहीं होने के कारण सैकड़ों विद्यालय, शिक्षक विहीन व हजारों विद्यालय एकल अध्यापक के सहारे हैं। अत: वर्तमान सत्र में मार्च 2025 तक सभी वर्गों के तबादले पूर्ण कर लिए जाएं। विशेषकर जेबीटी शिक्षकों के तबादले अनिवार्य रूप से किए जाने चाहिए। इस स्थानातंरण नीति के संबंध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ अनेक सुझाव देकर आया हैं, जिन्हें निदेशक ने लागू करने की केवल आश्वासन दिया है। साथ ही ट्रांसफर को स्कूल बंदीकरण का औजार बनाएं जाने की शंका से अवगत करवाया गया।