मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
नारायणगढ़, 30 दिसंबर (निस)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश बिंदल के माध्यम से एसीएस शिक्षा विभाग के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त अध्यापकों की एसीपी या पदोन्नत में 50 प्रतिशत अंकों की लगाई गई शर्त को हटाया जाये। सभी वर्गों के शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को ब्लॉक वर्ष 2020-23 की एलटीसी सुविधा का लाभ दिया जाये। जिला प्रधान सतनाम सिंह ने कहा सभी वर्गों के शिक्षकों विशेषकर जेबीटी शिक्षकों के तबादले अप्रैल 2025 से पहले करने सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के अभिभावकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिना किसी प्रकार की आय की शर्त से स्वीकृत किये जाएं। वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की आय में गणना न की जाये। सभी वर्गों की पदोन्नति सूची अविलंब जारी की जाये। उल्लास, बीएलओ व पीपीपी आदि सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों को न दिये जायें। गेस्ट टीचर, कौशल टीचर व कम्प्यूटर टीचर की सेवाओं को नियमित किया जाये। छात्रों की मासिक व वार्षिक प्रोत्साहन राशि जारी की जाये। शीतकालीन अवकाश मे किसी भी अध्यापक को प्रशिक्षण एवं गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाया जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह, भूप सिंह, राकेश सैनी, विनोद सैनी मौजूद थे।