मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाज की बेहतरी के लिए काम करें शिक्षक : राज्यपाल

08:57 AM Sep 06, 2024 IST

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 सितंबर
चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरु नानक ऑडिटोरियम, राजभवन, चंडीगढ़ में शिक्षक दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिक्षकों को राज्य पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रशासक के सलाहकार जबकि राजीव वर्मा , राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. शिव प्रसाद, शिक्षा सचिव अभिजीत विजय चौधरी, निदेशक स्कूल शिक्षा एच.एस. बराड़, भाजपा अध्यक्ष जतिंदरपाल मल्होत्रा और चंडीगढ़ प्रशासन और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई जिसके बाद जीएमएसएसएस 40 के शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के महत्व पर एक भावनात्मक स्किट पेश किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह में 17 प्रिंसिपल और शिक्षकों को राज्य पुरस्कार दिए गए, 9 शिक्षकों को उनके असाधारण कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए और 4 शिक्षकों को विशेष मान्यता पुरस्कार मिला। यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक ने शिक्षा में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित सभी अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। इसके अतिरिक्त, सेक्टर 21 के सरकारी मॉडल स्कूल के एक छात्र ने राज्यपाल को उनकी एक सुंदर पेंटिंग भेंट की, जिसे बहुत सराहा गया।

Advertisement

Advertisement