मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोबाइल टैब का इस्तेमाल शिक्षा की गुणवत्ता के लिए करें अध्यापक : हरदीप सिंह बावा

07:56 AM Sep 01, 2024 IST
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा शनिवार को नालागढ़ शिक्षा खंड के स्कूलों को मोबाइल टैब वितरित करते हुए। -निस

बीबीएन, 31 अगस्त (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ शिक्षा खंड के सभी 123 स्कूलों को 220 मोबाइल टैब वितरित किये। इस मौके पर बावा ने 9 लाख 45 हजार रुपये की लागत से बनने वाले बी.ई.ई.ओ. कार्यालय का नींव पत्थर भी रखा। अभी तक बी.ई.ई.ओ. नालागढ़ के पास अपना कोई कार्यालय नहीं था और बी.ई.ई.ओ. बीआरसी कार्यालय में अस्थायी रूप में बैठते थे। नालागढ शिक्षा खंड में 123 स्कूल हैं। इन स्कूलों में 220 मोबाइल टैब शिक्षा खंड के 22 सी.एच.टी. को दिए गए। सी.एच.टी. अपने अधीन आने वाले स्कूलों को ये टैब वितरित करेंगे।
हरदीप बाबा ने अध्यापकों से कहा कि इस मोबाइल टैब का इस्तेमाल शिक्षा की गुणवत्ता के लिए करें। उन्होंने शिक्षा के उत्थान के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बी.ई.ई.ओ. अनोख सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष अलका वर्मा, नप उपाध्यक्ष तारा अवस्थी, पार्षद महेश गौतम, अमरेंद्र सिंह भिंडर, कार्यालय अधीक्षक हरिंद्र चंदेल, कमलेश कुमार चौहान, नवदीप समेत 22 स्कूलों के सी.एच.टी. उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement