For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करें अध्यापक : सुक्खू

07:55 AM Jun 19, 2025 IST
छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करें अध्यापक   सुक्खू
निरमंड विकास खंड के दूर दराज स्थित बागा सराहन गांव में ग्रामीणों से रूबरू होते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ।
Advertisement

शिमला/रामपुर बुशहर,18 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र के दूर-दराज गांव बागा-सराहन में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्येय राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास तथा कल्याण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में सरकार ने अनेक कल्याणकारी नीतियां और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लागू किए हैं। इसी कड़ी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या राज्य सचिवालय आने की जरूरत न पड़े, इसके लिए सरकार स्वयं गांव के द्वार कार्यक्रम द्वारा लोगों के घर-द्वार समस्याओं का समाधान कर रही है। इससे लोगों के समय और धन की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार, कुपवी, किलाड़ और शरची में किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत वह स्वयं और मंत्रिमंडल के सहयोगी गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

Advertisement

छात्र-छात्राओं से किया सीधा संवाद

ग्राम पंचायत बागा सराहन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा सराहन का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों से छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक और सामान्य ज्ञान प्रदान करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पाठशाला के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया और उनसे सामान्य ज्ञान और उनके कैरियर के बारे में बातचीत कर उनकी रुचियों को जाना। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से प्री नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के पुराने भवन के स्थान पर आधुनिक विद्यालय भवन बनाने की बात भी कही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement