For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए डोर टू डोर जायें अध्यापक

07:14 AM Mar 28, 2025 IST
स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए डोर टू डोर जायें अध्यापक
सीवन के गांव खेड़ी गुलाम अली के स्कूल में बैठक में बोलते हरपाल सिंह। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में क्लस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता क्लस्टर मुखिया हरपाल सिंह ने की। बैठक में क्लस्टर के सभी स्कूल मुखिया ने भाग लिया। हरपाल सिंह ने बैठक की शुरुआत स्लोगन से करते हुए कहा कि खेड़ी क्लस्टर ने ठाना है, हर बच्चे को सरकारी स्कूल में लाना है। उक्त नारे को सार्थक करने के लिए हम सभी को स्कूलों में एक अप्रैल के दिन प्रवेश उत्सव, गैर बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम देना, सभी बच्चों को अगली कक्षा में ट्रांजिट करना, एमआईएस पर नामांकन करने के साथ पीटीएम, एसएमसी और पंचायत के साथ बैठक कर दाखिला को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल मुखिया नामांकन बढ़ाने के लिए एसएमसी सदस्यों, पंचायत सदस्यों को साथ लेकर सुबह डोर टू डोर जाकर बच्चों के अभिभावकों से मिलें और उन्हें स्कूलों में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दें और नामांकन बढ़ाएं। नामांकन बढ़ाने के लिए रैलियां, पोस्टर, पेम्प्लेट्स, प्रवेश अभियान रैलियां निकालें। सभी घरों में डोर टू डोर नामांकन की दस्तक दें। बैठक में गोहरा के प्राचार्य हरदयाल अरोड़ा, प्राध्यापक सचिन धीमान, सतविंदर कौर, एबीआरसी कुसुम, अनिल कुमार, पाला राम, अमित धीमान, श्री भगवान, बलविंदर सिंह, रामभज, गुरनाम, विनोद कुमार, नवीन शर्मा, सुरेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement