‘बच्चों में सीखने की भूख पैदा करें अध्यापक’
इन्द्री (निस) : निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बीईओ अंजू सरदाना ने स्कूल प्रिंसिपल वंदना चावला के साथ सभी समूहों का औचक निरीक्षण कर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता की अध्यापकों से फीडबैक लेकर जांच की। खंड शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना ने बताया कि एफएलएन के अंतर्गत पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के बच्चों के सीखने के लिए दक्षताएं निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सिखाने की जिम्मेदारी अध्यापक के कंधों पर है, इसलिए अध्यापक पूरी तैयारी और समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आसपास के वातावरण के साथ बच्चों का मन जोड़कर उनके अंदर सीखने की भूख पैदा करें ताकि उनके अंदर प्रश्न पैदा हों तथा उत्तर खोजने के लिए अध्यापक उनका सहयोग करें।