For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में शिक्षकों का हल्ला बोल, नारेबाजी कर जताया रोष

10:23 AM Jul 12, 2024 IST
सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में शिक्षकों का हल्ला बोल  नारेबाजी कर जताया रोष
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में बृस्पतिवार को रोष प्रदर्शन करते अध्यापक संगठन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 जुलाई (हप्र)
सरकारी स्कूलों को बंद करने व लंबित मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कर्मियों में सरकार के प्रति रोष बना हुआ है। जिला प्रधान शमशेर रूदड़ौल की अगुवाई में बृहस्पतिवार को बाढ़ड़ा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। बाद में बीईओ जलकरण सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करवाने की मांग उठाई। अध्यापकों ने बाढड़ा में नारेबाजी करते हुए सामान्य तबादलों और अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र आरंभ कर प्राथमिक अध्यापकों के तबादले करने की मांग की। अध्यापकों ने कहा कि हाल ही में विभाग द्वारा जारी सरप्लस अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर समायोजित करने की आड़ में विभाग द्वारा पूरे राज्य में 337 विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मांगों को भी पूरी करने की मांग रखी गई। इस अवसर पर अध्यापक सोमबीर जगरामबास, सोमबीर जांगड़ा, अजय, ओमप्रकाश, कुलदीप, तरुण, संजय, रामबीर, जसबीर, मनोहरलाल, हरपाल आर्य, संदीप, विनोद इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×