For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षकों ने नयी पेंशन योजना के खिलाफ मनाया काला दिवस

09:54 AM Feb 02, 2025 IST
शिक्षकों ने नयी पेंशन योजना के खिलाफ मनाया काला दिवस
नारनौल में शनिवार को काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट करते क्लस्टर नियामतपुर के विभिन्न स्कूलों के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 1 फरवरी (हप्र)
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन 2197 संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय के अनुसार आज जिला महेंद्रगढ़ के सभी शिक्षकों द्वारा नई पेंशन योजना के प्रति रोष प्रकट करते हुए काला दिवस मनाया गया।
एचपीटीए जिला प्रधान कृष्ण कुमार नंगली ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक भवन दिल्ली में 5 जनवरी को यह निर्णय लिया गया था जिसके तहत जिला महेंद्रगढ़ के सभी शिक्षकों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर यथावत रूप से शैक्षणिक कार्य करवाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर पहले नई पेंशन योजना लागू की जिसका विरोध पूरे भारत में सभी वर्ग के कर्मचारियों द्वारा किया गया।अभी कुछ समय पहले ही सरकार ने विरोध से बचने के लिए नए नाम से यूनिफाइड पेंशन योजना को आरंभ किया। परंतु पूरे देश के कर्मचारी इस यूनिफाइड पेंशन योजना के भी विरोध में खड़े हैं। जिला प्रधान ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की सेवा को मजाक बनाते हुए उनको सही पेंशन से वंचित कर दिया है। इसी विरोध के चलते आज जिला महेंद्रगढ़ के सभी शिक्षकों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य करवाते हुए एनपीएस व युपीएस के प्रति अपना रोष प्रकट किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement