‘विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं अध्यापक’
कैथल, 5 सितंबर (हप्र)
राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। यह दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों ने अध्यापकों के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर अनेक तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी किए। छात्र और छात्राओं ने अपने अध्यापक और अध्यापिकाओं को चॉकलेट, मिठाइयां व अन्य तरह के ग्रीटिंग कार्ड भी दिए। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।