मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम आवास पर 31 को विरोध जताएंगे प्रदेश भर के अध्यापक : विजेंद्र मोर

07:00 AM Jul 10, 2024 IST

कैथल, 9 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान विजेंद्र मोर, जिला सचिव बूटा सिंह, शमशेर कालिया ने कहा कि 31 जुलाई को प्रदेश के अध्यापक मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे। यह फैसला रोहतक में हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। संघ के राज्याध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडा ने बैठक में कहा कि संघ ने विभाग को मांग पत्र दिया हुआ है जिसमें लंबित मांगों को 180 दिन के क्रमिक अनशन के बाद दुरुस्त करने पर सहमति बनी थी परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बैठक में संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा, उप महासचिव कृष्ण नैन, चिरंजी लाल, मुकेश यादव, निशा, अनिल सैनी, गुरमीत, सुनील यादव, कृष्णा, सुशीला, साधु राम, मामराज जांगड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement