शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध
भिवानी (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर के आह्वान पर अनेक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर शैक्षिक कार्य किया एवं प्रतीकात्मक विरोध जताया। जिला प्रधान महेंद्र श्योराण ने बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान अध्यापक संघ एवं सर्व कर्मचारी संघ ने जन शिक्षा बचाने विभागों का विस्तार करने एवं शिक्षक, कर्मचारियों की सभी मांगों के लिए अनवरत संघर्ष किया किंतु बड़े खेद का विषय है कि अनेक आश्वासन के बाद भी अधिकतर मुद्दे लंबित रहे। इस कारण सभी शिक्षकों में आक्रोश है एवं सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर दिनांक 22 एवं 23 दो कार्य दिवसों को विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया है। जिला सचिव राजेश सभ्रवाल ने बताया कि 24 अगस्त शनिवार को भिवानी खंड का सम्मेलन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं 28 अगस्त को लोहारू खंड का सम्मेलन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहारू में आयोजित किया जाएगा। राज्य संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा ने बताया कि स्कूल, शिक्षा एवं शिक्षक की बेहतरी के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।