मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध

11:00 AM Aug 24, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को सरकार के खिलाफ रोष जताते हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्य। - हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर के आह्वान पर अनेक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर शैक्षिक कार्य किया एवं प्रतीकात्मक विरोध जताया। जिला प्रधान महेंद्र श्योराण ने बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान अध्यापक संघ एवं सर्व कर्मचारी संघ ने जन शिक्षा बचाने विभागों का विस्तार करने एवं शिक्षक, कर्मचारियों की सभी मांगों के लिए अनवरत संघर्ष किया किंतु बड़े खेद का विषय है कि अनेक आश्वासन के बाद भी अधिकतर मुद्दे लंबित रहे। इस कारण सभी शिक्षकों में आक्रोश है एवं सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर दिनांक 22 एवं 23 दो कार्य दिवसों को विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया है। जिला सचिव राजेश सभ्रवाल ने बताया कि 24 अगस्त शनिवार को भिवानी खंड का सम्मेलन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं 28 अगस्त को लोहारू खंड का सम्मेलन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहारू में आयोजित किया जाएगा। राज्य संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा ने बताया कि स्कूल, शिक्षा एवं शिक्षक की बेहतरी के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

Advertisement
Advertisement