राजकीय महाविद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस
08:33 AM Sep 06, 2024 IST
मुस्तफाबाद (निस)
Advertisement
राजकीय महाविद्यालय मुस्तफाबाद के महिला प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। मंच का संचालन छात्रा गुरदीप व अनु ने किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमन भाटिया के वक्तव्य से हुआ। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। इसके पश्चात प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने इस दिवस का ऐतिहासिक महत्व भी बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा गायन, भाषण व कविता पाठ जैसी गतिविधियां प्रस्तुत की गयीं। महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. स्वाति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. राकेश कुमार शर्मा, प्रो. हेमप्रभा, प्रो. सतनाम सिंह एवं समस्त ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ़ मौजूद रहा।
Advertisement
Advertisement